what is linkedin? लिंकडइन क्या है?
Linkdin एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिस पर आप मैसेज कर सकते हैं और दोस्तों के साथ मिल सकते हैं जैसे फेसबुक, ट्विटर जैसी, इस वेबसाइट का उपयोग वे लोग करते हैं जो बिजनेसमैन या अपने बिजनेस एंप्लॉय के साथ बातें करना चाहते हैं साथ ही यहां पर आप Naukri भी ढूंढ सकते हैं, तो कुल मिलाकर यह कहा गया है कि लिंकडइन उन लोगों के लिए है जो लोग लोगों को जॉब दे सकते हैं और जॉब ले सकते हैं उन लोगों के लिए लिंकDin best method है।how to make a linkedin profile? लिंकडइन की प्रोफाइल कैसे बनाएं? लिंकडइन अकाउंट कैसे बनाएं?
- आपको लिंकडइन अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने गूगल में टाइप करना होगा linkedin.com.
- आपके पास एक पेज खुल कर आएगा इसके अंदर आपको एक कॉर्नर में ऊपर की साइड आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें लिखा होगा join linkdin now
- आपको उस फॉर्म को भर लेना है जैसे जैसे वह जानकारी मांगता है उसको कंप्लीट करके join पर क्लिक क रे।
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपके पर्सनल जानकारी मांगेगा वह जैसे कि आपका ई-मेल आप क्या काम करते हैं आप की जॉब क्या है ऐसी कुछ सामान्य जानकारी मांगेगा आपकी कंट्री कौनसी है आपके जिप कोड टॉप को इन सब को मार देना है फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके पास एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपका ई-मेल से जुड़े हुए कॉन्टैक्ट को वह आपके लिंकडइन प्रोफाइल से जोड़ने के लिए बोलेगा तो आप वहां उनको जोड़ने के लिए क्लिक कर सकते हैं या फिर इसका skip this भी कर सकते हैं।
- अगले स्टेप में आपकी ईमेलआईडी को वेरीफाई करने के लिए एक वेरीफाई ईमेल भेजने के लिए बोलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।कुछ समय बाद आपकी ईमेल पर एक वेरीफाई ईमेल आ जाएगा उस में जाकर आप को वेरीफाई नाउ ईमेल के नीचे लिंक हुआ। उस लिंक को ओपन कर लेना है आपकी ईमेल वेरीफाई हो जाएगी तब फिर से आपको वह कांटेक्ट पढ़ने के लिए बोलेगा तो आप ने दी पहले ही उसको स्काइप किया था तो आपको अब की बार भी स्काइप कर देना है|इसके बाद आपकी प्रोफाइल बनकर तैयार है आप इस का मजा ले सकते हैं ।
- आपको यहां दो प्रकार के प्रोफाइल मिलेगी एक मिलेगी फ्री और एक मिलेगी प्रीमियम फ्री आपको फ्री में मिल जाएगी पर प्रीमियम के आपको $25 महीने देने पड़ेंगे तो आपको मैसेज कर दूंगा फ्री प्रोफाइल पर क्लिक करके प्रोफाइल कंप्लीट करें।
टाइप of Linkdin account
तो यह थी हमारी लिंकडइन अकाउंट कैसे खोलें या बनाएं की पोस्ट आप उसके अंदर में बताया कि Linkdin प्रोफाइल को कैसे कैसे बनाना है क्या-क्या करना है सब कुछ हिंदी में बता दिया है।
how to use linkedin? लिंकडइन का सही तरीके से यूज कैसे करें?
How can search a job on LinkedIn? लिंकडइन पर एक अच्छी जॉब कैसे ढूंढे? जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें लिंकडइन में।
- आपको सबसे पहले अपने linkdin अकाउंट में साइन इन कर लेना है साइन इन करने के बाद आपके पास कुछ इंटरफेस आ जाएगा। उस इंटरफेस में आपको ऊपर के साइड बार में दिए हुए आएकंस में से आपको जॉब्स(jobs) पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके पास एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें लिखा होगा सर्च फॉर जॉब्स आपको इस फील्ड में या जैसी नौकरी चाहिए उसका टाइटल आप को उसके अंदर डाल देना है वह सर्च पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप के लिए लिंकडइन उस जॉब title से संबंधित जॉब्स को ढूंढ कर ले आएगा। जो लिंकडिन पर पोस्ट की गई है ।
- अब आपको अपने हिसाब से जॉब सर्च करने के लिए राइट साइड में एक बार मिल जाता है उसके अंदर आप उसे कस्टमाइज करके जैसे कि आप कौन सी जगह जॉब करना चाहते हैं? कौन सी जॉब करना चाहते हैं किस कंपनी की करना चाहते हैं? कहां पर करना चाहते हैं ? ऐसी कुछ जानकारियों को कस्टमाइज करके आप अपने लिए एक अच्छी जोब ले सकते हैं।
- आपको जो पसंद आने पर आप उस पर क्लिक कर दे।इसके बाद आपके पास उस जॉब की सारी जानकारी आ जाएगी जो उस कंपनी द्वारा दी गई है कि जॉब में क्या क्या करना है? क्या आपके पास इस जोब को लेने के लिए क्षमता होनी चाहिए? ऐसी सारी जानकारी आपको उस पर मिल जाएगी।
- फिर आपको अपने मैन पेज के लेफ्ट साइड के कोने में आपको एक बार मिलेगा पीले कलर में उसके अंदर आपके पास लिखा होगा apply for this job और उसके नीचे save जॉब लिखा हुआ होगा।
- यदि आप इस जॉब को सेव करके रखना चाहते हैं और बाद में इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप save job par क्लिक कर दे यदि आप इस के लिए अभी के अभी ज्वाइन करना चाहते हैं जो खुद अप्लाई फॉर थिस जॉब पर क्लिक करके अप्लाई कर दे। आपके पास एक अप्लाई फॉर्म आएगा उसे अप्लाई फॉर्म को अपने बारे में सारी जानकारी डालकर submit कर देना है। तो इस प्रकार आपको जॉब के लिए अप्लाई करना सीख गए होंगे लिंकडइन में।
इस पोस्ट में बताया कि आप कैसे लिंकडिन का प्रयोग कर सकते हैं। लिंकडिन पर जॉब केसे पाए?what is the Linkdin।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें